आप भी सुनें…उर्स में कव्वालों की धूम

Please Share

रानीखेत: छावनी परिषद स्कूल के निकट कालू सैयद बाबा की मजार पर 4 दिवसीय उर्स शुरु हो गया है। यह उर्स हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इसमें हर साल बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम हिस्सा लेते हैं।

बाबा 44वें उर्स में मुबारक नगर की तरफ से गुलजार मंजिल से बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई गई। कव्वालों ने बाबा की शान में अनेक कव्वालियां पेश की। जिसमें क्षेत्र के विधायक करन माहरा सहित अनेक गणमान्य लोगांे ने शिरकत की। उर्स के दौरान क्षेत्र में मेला भी लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। मेले में जहां हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारा देखने को मिलता है। वहीं, दोनों ही समुदायों की संस्कृति का संगम भी देखने को मिलती है। उर्स में क्षेत्र के लोगों के साथ ही दूसरे प्रदेशों और शहरों से लोग पहुंचते हैं।

You May Also Like