आग बुझाने जा रहा फायर ब्रिगेड का टैंकर गिरा

Please Share

अल्मोड़ा: इन दिनों अल्मोड़ा के जंगल भीषण आग की चपेट में हैं। कई हेक्टयर जंगल आग की चपेट में आने से लाखों की वनस्पति को नुकशान पहुंच चुका है। वहीं, लोधिया के जंगलों में लगी आग को बुझाने फायर ब्रिगेड का टैंकर जा रहा था, जो अचानक बीएसएनएल एक्सचेंज के पास स्टेयरिंग में खराबी ओने के कारण दुघटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार चार पुलिस कर्मी में से दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेजाया गया।

मौके पर पहुंची एसएसपी पी रेणुका ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी निकालने के लिए दो क्रेन को भी बुलाया। दुर्घटना के कारण रास्ता भी बंद हो गया, जिसके चलते एनटीडी से चार पहिया वाहनों के रूट को बदला दिया गया। गनीमत यह रही किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। एसएसपी ने बताया कि आग बुझाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही कहा कि एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मौके के लिए दूसरा वाहन भेजा जा गया है।

You May Also Like