आदर्श युवा समिति ने तैयार किये ईको-फ्रेंडली मिट्टी के आधुनिक दिये

Please Share

अरूण कश्यप

हरिद्वार: दीपावली का त्यौहार नजदीक है। त्यौहार की तैयारियों को लेकर आदर्श युवा समिति ने एक नई पहल की शुरूआत की है। जिससे रोजगार के नये अवसर खुल गये हैं। समिति ने मिट्टी के बर्तनों और दीयों को आधुनिक रूप से तैयार कर उन्हें बाजार में अच्छी कीमतों में बेचने से कई स्वयं सहायता समूहों की आमदनी बढ़ गयी है। बता दें कि ये समिति कई स्वयं सहायता समूहों की सहायता कर उन्हें ऐसे कार्यों के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि उनके द्वारा निर्मित इन सामानों की बाजार मे मांग भी बढ़ रही है। फिलहाल दीयों की रंगाई पुताई कर उन्हें ऑनलाईन ही बेचा जा रहा है।

आदर्श युवा समिति के लखबीर सिंह ने बताया कि कि दीपावली से पहले शहर में कई जगह स्टॉल लगाकर इस तरह के प्रॉडक्ट बेचे जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा ये प्रयोग स्वंय सहायता समूहों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में हमारी योजना है कि इस तरह के अति लघु उद्योगों को अपने स्तर से हर संभव सहायता कर बढावा दिया जाये।

You May Also Like