आचार संहिता के नाम पर दबंगई कर रही बागेश्वर पुलिस

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर में आचार संहित के नाम पर लोगों को बेवजह परेशान करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। पुलिस लोगों के घरों में पहुंच कर उनके घरों पर लगे झंडों को आचार सहिंता का उल्लंघन बताकर लोगों को प्रताड़ित कर रही है।
लोगों को आरोप है कि बागेश्वर कोतवाली पुलिस असलहा जमा करने के नाम पर अवैध बंदूक दिखवाकर झूठे और फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की कार्यवाही और धमकी दी जा रही है। जिससे लोग परेशान तो हैं ही। खासे नाराज भी हैं। ग्रामीणों ने मामले की जांच करने की मांग की है। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकयात कर भी की गई है।
पुलिस वहान चेकिंग अभियान के नाम पर अभियान चला रही है। इसके तहत पुलिस ने आम लोगों के करीब डेढ़ सौ से अधिक वाहनों को सीज कर दिया गया। लोगों ने निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस के आला अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। जांच कर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है।

You May Also Like