70 बजरंगी उतरे मैदान में, शुरू की ये नई पहल…

Please Share

हरिद्वार: 28 जुलाई से सावन शुरू हो गया है। इसके साथ कांवण यात्रा भी शुरू हो गई है। कांवण यात्रा को देखते हुए यूपी और उत्तराखंड के बहुत सारे रुटों के डाइवर्ट किया गया है। कुछ मार्ग पूरी तरह से बंद किए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी इस मेले को सुरक्षित पार लगाने के लिए कमर कस ली है। सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पर पुलिस तैनात हैं।

इसी तरह कांवड मेले में व्यवस्थित व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए इस बार पुलिस के साथ 70 बजरंग दल कार्यकर्ता भी मैदान में उतर गये हैं। ये सभी बजरंग दल कार्यकर्ता एसपीओ कार्ड धारक हैं,जिनमे 40 बजरंगी कनखल थाना क्षेत्र, 15 ज्वालापुर कोतवाली और 15 हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्रों मे तैनात रहेंगे। बजरंग दल के सौरभ चौहान ने बताया कि हरिद्वार मे बजरंग दल धर्मरक्षा के साथ-साथ समाज सुधार के कार्यों में भी अब बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है जिससे बजरंग दल की एक नई पहचान उभर कर सामने आई है। उनका कहना है कि बजरंग दल कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक हर नाके,चैकपोस्ट,तिराहे और चौराहे पर पुलिस के साथ तैनात है। साथ ही व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर समय तत्पर है। वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इस पहल का आम नागरिकों ने भी जमकर स्वागत किया साथ ही उनकी जमकर तारीफ की गई।

You May Also Like