छह दिन बाद खुला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग

Please Share

श्रीनगर: छह दिन बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रविवार को खुल गया है। दरअसल, पिछले 6 दिनों से राजमार्ग बंद होने के चलते यहां हजारों वाहन फंसे हुए थे। बता दें कि राजमार्ग लगातार छह दिनों से बंद था, जिसके कारण 2,000 से ज्यादा वाहन फंसे हुए थे।

हालांकि इलाके में बर्फ़बारी के चलते ठंड से फिलहाल कोई राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। लद्दाख क्षेत्र में रविवार को द्रास राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 28.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। राज्य में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है और मौसम अगले तीन दिनों तक शुष्क रहने के आसार हैं।

You May Also Like