50 हजार औऱ पानी के टैंक पर बनी सहमति – 5 तारीख को मांगो को लेकर फिर होगा प्रदर्शन

Please Share

आज सुबह हेलिपैड पर धरने पर बैठे ग्रामीण कुछ शर्तो को मान जाने और ऑपरेटर द्वारा आश्वासन के बाद फिलहाल मान गये हैं। दरअसल, सुबह से ग्लोबल वेक्टर हेलिपैड पर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा तब तक वे हेलिपैड पर उड़ान नहीं भरने देंगे।

जिसके बाद एसडीएम द्वारा ग्रामीणों औऱ ऑपरेटरों का पक्ष सुना गया। डीएम रुद्रप्रयाग से बात करने पर उन्होनें बताया कि ग्रामीणों की मांगो को मानते हुए ऑपरेटर ने स्थानीय महिला मंगल दल को 50 हजार रुपये की बात मान ली है। साथ ही पानी की शिकायत पर ऑपरेटर ने गांव वालों के लिए एक पानी का टैंक बनाने का भी लिखित आश्वासन दिया है।

वहीं ग्रामीणों द्वारा ऑपरेटर को लगभग 8 से 10 स्थानीय लोगों को साल भर तक रोजगार देने की बात कही गई थी जिसके लिए 5 तारीख तय की गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है अगर 5 तारीख तक हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम फिर से धरने पर बैठेंगे और इस हेलिपैड से हेली सेवा का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।

अब देखना होगा कि ऑपरेटर और प्रशासन किस तरह से गांव वालों को मनाने में कामयाब होते हैं।

You May Also Like

Leave a Reply