370 हटाने पर बोले राहुल- कार्यपालिका की शक्तियों का दुरुपयोग राष्ट्र सुरक्षा के लिए घातक

Please Share

नई दिल्ली: राज्यसभा ने धारा 370 को हटाए जाने पर मुहर लगा दी है और इस विषय पर लोकसभा में बहस जारी है। राज्यसभा में कांग्रेस की तरफ से गुलामनबी आजाद ने अपनी चिंता जताई। लेकिन सदन के बाहर कांग्रेस के नेताओं के दोहरे बोल सुनाई दिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि धारा 370 पर सरकार का फैसला सराहनीय है। वहीँ फैसले के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है।

राहुल गांधी ने कहा कि आप जम्मू-कश्मीर का एकतरफा बंटवारा कर राष्ट्रीय एकता हासिल नहीं कर सकते हैं। यही नहीं जेल के सलाखों के पीछे नेताओं को डालकर आप संविधान की अवहेलना कर रहे हैं। यह देश जमीन के टुकड़ों से नहीं बल्कि लोगों से बना हुआ है। जिस तरह से कार्यपालिका के जरिए शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है वो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए घातक है।

 

You May Also Like