Please Share

मसूरी: 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चले शरदोत्सव का समापन बड़ी धूम-धाम से हुआ। जिसके समापन पर कव्वाली नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें दर्शकों ने खूब लुत्फ़ उठाया।

इस मौके पर मिस इंडिया ECO इंटरनेशनल ख्याति शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने पुष्पगुच्छ बेंट कर ख्याति शर्मा और मशहूर कव्वाल उस्ताद हुसैन जाफर नियाजी का स्वागत किया।

लखनऊ के मशहूर कव्वाल उस्ताद हुसैन जाफर नियाजी ने अपनी कव्वाली से धूम मचा दी और सभी का मनमोह लिया। उस्ताद हुसैन जाफर नियाजी ने कहा कि उन्हें मसूरी शहर और मसूरी के लोग बहुत पसंद आये और कहा कि  उन्हें कव्वाली सुनाने में बहुत मजा आया।

वहीँ मिस इंडिया ECO इंटरनेशनल ख्याति शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य फिल्मों में आना है।

You May Also Like

Leave a Reply