31जुलाई के बाद पाॅलीथीन का प्रयोग किया तो खैर नहीं

Please Share

देहरादून: प्रदेश में अब पाॅलीथीन का प्रयोग करना गैर कानूनी हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई के बाद प्रदेश में पाॅलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध का एलान किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया कि प्रदेश में पर्यावरण को देखते हुए पाॅलीथीन को बैन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 31 जुलाई से प्रदेश में पॉलीथीन पर रोक लगाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पॉलीथीन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि सरकार सख्ती से राज्य में पॉलीथीन पर रोक लगाएगी और 31 जुलाई के बाद से अगर कोई भी पॉलीथीन का प्रयोग करता हुआ पाय जाता है तो, उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। सीएम ने बयान देते हुए कहा कि पॉलीथीन का प्रयोग पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है। इसलिए इस पर रोक लगाना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से सरकार के इस फैसले को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए पाॅलीथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील की है।

 

You May Also Like