28 सितंबर को हरदा देंगे ‘ककड़ी-रायता पार्टी’, बोले- पहाड़ी उत्पाद अपनाइए, बीमारी से दूर रहिए

Please Share

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में पैदा होने वाले फलों को प्रोत्साहित करने के लिए पार्टियों के आयोजन की परंपरा शुरू की थी, जो अब भी जारी है। हरदा जगह-जगह काफल पार्टी आम, भुट्टों और पहाड़ी ककड़ी की पार्टी देते आए हैं। पिछले वर्ष देहरादून में हरदा की आम पार्टी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी शिरकत की थी।

वहीँ अब हरीश रावत अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहाड़ी खीरे का स्वाद याद दिलाने जा रहे हैं। रावत ने इसके लिए 28 सितंबर को देहरादून में ‘ककड़ी-रायता पार्टी’ के आयोजन का ऐलान किया है। इसके साथ ही पार्टी में गेठी और पिनालू के पत्तों और अरबी के पत्तों का गुनका भी परोसा जाएगा।

उन्होंने ट्विट किया कि, ‘मैं इस दावत में आपका परिचय एक उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाये जाने वाली गेठी से भी करवाऊंगा, कुछ उबली हुई गेठियां खिलाऊंगा आपको। आलू और पिनालू के गुटकों की जगह पे थोड़े-2 और यदि दो गेठी रोज खाईये और शुगर को दूर रखिये और कहीं आपको रतपतिया का पत्ता मिल जाय और रोज आधा पत्ता चबाईये, तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है, शुगर का।’

You May Also Like