25 अगस्त तक अलर्ट जारी, बागेश्वर में आपदा अधिकारी ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

Please Share
बागेश्वर: मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई। जिले में गुरुवार सुबह से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। सरयू नदी का जल स्तर भी बढ़ गया। जिले में भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर कपकोट ब्लॉक में देखने को मिला। जहाँ कपकोट- भराड़ी मोटर मार्ग पर तेज बारिश के चलते भू-स्खलन हुआ। सड़क किनारे कई मकानों में मलबा घुस गया। एसडीआरफ व आपदा की टीमें मौके पर पहुँच राहत कार्य में जुटे। वहीं कपकोट ब्लॉक में एक दर्जन से ऊपर ग्रामीण सड़के बन्द हुई है, जिन्हें जेसीबी की मदद से खोला जा रहा है।
आपदा अधिकारी का कहना है कि, मौसम विभाग से अलर्ट था। कपकोट में भारी बारिश 70 mm वर्षा हुई। जिसके चलते एक दर्जन से ऊपर ग्रामीण सड़कें बन्द हो गई है। वहीं बेड़ा-मझेड़ा में एक मकान टूटने की सूचना मिली है। आगे भी मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक अलर्ट जारी किया। उन्होंने जनता से सतर्क रहने को कहा और नदियों के किनारे न जाने की अपील की।

You May Also Like