21 राज्यों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

Please Share

नई दिल्ली : जहां एक ओर उत्तराखण्ड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई है तो वहीं दूसरी ओर केरल में भी बीते 24 घंटे में बारिश और भूस्खलन से 26 मौते हुई हैं। वहीं एक बार फिर, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड समेत देश के 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में पहले से ही बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के कारण जानमाल के साथ ही लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हो चुका है। साथ ही कई जगहों पर रास्ते और सड़कें अब भी कई जगहों पर आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारा को एडवाइजरी जारी करते हुए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र और प्रदेश सरकारों ने एसडीआरएम और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like