हाई कोर्ट ने ओनिडा अग्निकांड मामले की जांच एसआईटी से कराने के दिए निर्देश

Please Share

नैनीताल: हरिद्वार में वर्ष 2012 में ओनिडा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड मामले की जांच हाईकोर्ट ने आज एसआइटी से कराने के आदेश पारित किए हैं जबकि पूर्व में सीबीसीआइडी इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी थी।

आप को बतादें कि वर्ष 2012 में हरिद्वार में स्थित ओनिडा कारखाने में हुए इस चर्चित अग्निकांड में 11श्रमिक जलकर मारे गए थे जिसके चलते मृतकों के परिजनों ने रानीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी।

इसमें से एक मृतक अभिषेक के पिता रवींद्र ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआइ या एसआइटी से जांच कराने की मांग की थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस सुधांशु धुलिया के समक्ष हुई।

मामले की जांच से वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

याचिका में कहा गया था कि आइपीएस केवल खुराना व कोतवाल राजीव डंडरियाल द्वारा गलत तरीका अपना कर, कंपनी के मालिक जीआइ चंदानी व मैनेजर का एफआईआर से    नाम हटा दिया गया था।

मृतक के पिता ने डीआइजी से दोबारा प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया था।

You May Also Like

Leave a Reply