हरिद्वार के डीएम, एसडीएम को नोटिस जारी….

Please Share

नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने भगवानपुर के निवासी इस्लाम के द्वारा दाखिल की गयी याचिका में सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश के0एम जोसफ अाैर न्यायधीश आलोक सिंह की खंडपीठ ने हरिद्वार डीएम, एसडीएम, तहसीलदार और ग्रामपंचायत मखनपुर भगवानपुर आलम को नोटिस जारी किया है।

याचिकाकर्ता इस्लाम ने उच्च निययालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा गाँव के तालाब पर अतिक्रमण कर दुकान अाैर पक्के मकान बनाए जा रहे है। जिससे तालाब का जल स्तर गिर रहा है, पशुओ को भी पानी पीने की दिक्कत हो रही है और बीमारी फैलने की संभावना है। इसकी शिकायत डीएम, एसडीएम, तहसीलदार से भी की लेकीन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

जिसकाे आधार मानकर इस्लाम ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। जिसपर सुनवाई के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार एसडीएम, ग्रामपंचयत को नोटिस जारी कर इस मसले में दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।

You May Also Like

Leave a Reply