सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में अतिथि शिक्षक

Please Share

देहरादूनः लगातार सरकार से मिल रही उपेक्षाओं के कारण अतिथि शिक्षक आगामी 23 सितम्बर के बाद से आंदोलन पर जा सकते हैं।

अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष विवके यादव ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया कि सरकार ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के स्पष्ट आदेश के बाद भी केवल एलटी शिक्षकों की नियुक्तियां की और लगभग पूरे उत्तराखंड में 3,400 प्रवक्ताओं को नियुक्ति से वंचित कर दिया गया। जिसके कारण संघ एक बैठक कर आंदोलन करने के लिए एक रणनीति तैयार करेगा और रणनीति के आधार पर ही आंदोलन छेड़ेगा।

गौरतलब है कि 2015 में समूचे उत्तराखंड के 13 जिलो में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की थी। जिसमें एलटी और प्रवक्ता के पदों पर लगभग 86,000 आवेदन प्राप्त हुए और जिसमें 6,214 अतिथि शिक्षकों का आरक्षण का ध्यान रखते हुए नियुक्ति प्राप्त हुई लेकिन कुछ समय बाद अतिथि शिक्षकों का मामला कोर्ट में जाने के बाद हाईकोर्ट ने इनकी सेवाओं को 31 मार्च 2017 तक जारी रखने को कहा। लेकिन बाद में इनकी सेवाएं समाप्त कर दीं गईं थी। वहीं अतिथि शिक्षकों ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी थी जिसके बाद कोर्ट ने सभी की सेवाओं को 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दी थी। लेकिन अफसोस की बात यह है कि सरकार ने केवल एलटी शिक्षकों को ही नियुक्ति किया।

You May Also Like

Leave a Reply