वनों में आग रोकने को प्रशासन ने उठाया कदम – अब 3000 की जगह 6000 वॉचर्स रखेंगे वनों में आग पर निगरानी

Please Share

देहरादून

 वनों में लगने वाली आग को रोकने के लिए बनाये गए फारेस्ट मैनेजमेंट प्लान की मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने आज सचिवालय में  समीक्षा की । विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को  निर्देश देते हुए कहा कि आग की किसी भी घटना से निपटने के लिए सभी जिलाधिकारी  सतर्क रहे । इस दौरान मुख्य सचिव ने जानकारी देती हुए बताया कि फारेस्ट वॉचर्स की संख्या दोगुनी की गयी । अब 3000 की जगह 6000 वॉचर्स रखेंगे निगरानी । 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा आग सुरक्षा सप्ताह । अब सिविल सोयम और वन पंचायतों की आग के रोकथाम के लिए भी वन विभाग बनायेगा रणनीति । अभी तक वन विभाग केवल रिज़र्व फारेस्ट की आग को काबू करने के लिए बनाता था योजना ।

You May Also Like

Leave a Reply