यशवंत सिन्हा के सवालों के बाद पीयूष गोयल आये सरकार के बचाव में…

Please Share

रुद्रप्रयाग: ग्लेशियर में फंसे ट्रैकरों के टेंट का पता चल गया है, लेकिन ट्रैकर के काफी उंचाई में फंसे होने की वजह से अब तक पैदल टीम कैम्प तक नहीं पहुँच पाई है। ट्रैक्टर को रेस्क्यू करने के लिए आर्मी और एयरफोर्स का अभियान चलाया जा रहा है।

हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि 9 भटके हुए ट्रैकरों काे ट्रेस कर लिया गया है, लेकिन ट्रैकों को रेस्क्यू नहीं कर पाए हैं, क्योंकि चाॅपर बड़ा होने के कारण ग्लेशियर में लैंड नहीं कर पाया। अब साढ़े ग्यारह बजे दूसरा चाॅपर हल्द्वानी से ग्लेशियर के लिए उड़ान भरेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चाॅपर को सीधे जोशीमठ ले जाया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply