म्यांमार- पीएम मोदी ने की स्टेट काउंसलर से मुलाकात

Please Share

चीन दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को म्यांमार दौरा शुरू हुआ जहां उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया। मोदी ने म्यांमार दौरे के दूसरे दिन म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और म्यांमार की लंबी जमीनी तथा समुद्री सीमाओं पर सुरक्षा एवं स्थिरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है।पीएम मोदी ने सीधे तौर पर रोहिंग्या की समस्या पर कुछ नहीं कहा लेकिन पीएम मोदी बोले –  राखिन प्रांत में हिंसा  के मुद्दे भारत चिंतित है, जिसमें ढेर सारे लोगों की जाने गईं।

वहीं आंग सान सू की ने कहा है कि आतंकी खतरे को लेकर मजबूत रुख अपनाने पर भारत का धन्यवाद व्यक्त करना चाहेंगे जिसका हाल में म्यांमार ने सामना किया। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद हमारी धरती या हमारे पड़ोसियों की धरती पर जड़ें न जमा सके।

बता दे कि भारत सरकार अपने देश में रोहिंग्या प्रवासियों को लेकर भी चिंतित है। यह उन्हें स्वदेश वापस भेजने पर विचार कर रही है। माना जाता है कि करीब 40,000 रोहिंग्या भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं।

You May Also Like

Leave a Reply