मोरी गांव में चार बच्चों समेत पांच की मौत

Please Share

देहरादूनः पिछले 10 दिनों के अंतराल में उत्तरकाशी जिले के मोरी गांव में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल इनकी मौत किन कारणों से हुई है इसका जवाब ना तो प्रशासन के पास है और ना ही लोगों को।

हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए सीएमओ उत्तरकाशी ने अवगत कराया कि अभी फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर पांच मौतें किस बीमारी या किस कारण से हुई हैं। उनका कहना है कि तीन चिकित्सक दलों की टीम हमने मोरी गांव भेजी हैं लेकिन संपर्क न होने के कारण अभी तक मौतों के कारण की स्थिति साफ नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बरी गांव के प्रधान का एसडीएम पुरोला को एक पत्र आया, जिसमें मोरी के मसरी, खन्ना और बरी गांव के बच्चे और लोगों की अज्ञात बीमारी से बीमार होने की बात बताई गई थी।

फिलहाल प्रशासन का कहना है कि आखिर बच्चों की मौत का कारण क्या है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

You May Also Like

Leave a Reply