महाराज हुए डिजिटल – अब यात्रियों की सुविधा और विभाग की पारदर्शिता के लिए लॉंच हुआ ऐपमहाराज हुए डिजिटल – अब यात्रियों की सुविधा और विभाग की पारदर्शिता के लिए लॉंच हुआ ऐप

Please Share

मोदी के डिजिटल इंडिया की सोच को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड के मंत्री भी इससे जुड़ रहे हैं। जहां पहले एम परिवहन ऐप के जरिए परिवहन विभाग ई- चालान की बात कही तो अब पर्यटन विभाग ने भी ई- ऑफिस के जरिए खुद को एक कदम आगे बताया।

चार धाम में यात्रियों को सौगात देते हुए पर्यटन विभाग ने “एक्सप्लोर आउटिंग” नाम से एक ऐप लॉंच किया है। जिसके जरिए यात्रियों को यात्रा में पड़ने वाले सभी सड़क औऱ होटलों की जानकारी मिलेगी।

जिसके बाद काफी हद तक यात्रियों को यात्रा में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। साथ ही साथ अब पर्यटन विभाग ई- व्यवस्था भी लागू करने जा रहा है।

जिसके फायदे बताते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने के बाद पर्यटन विभाग में ना केवल पारदर्शिता आयेगी बल्कि पर्यटक भी इस व्यवस्था का लाभ ले सकेगें। साथ ही साथ इसके माध्यम से  विभाग में होने वाले टेंडर का भी पता चलेगा।

You May Also Like

Leave a Reply