पुलिस ने 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी, 5 लोग गिरफ्तार

Please Share

पिथौरागढ़। जनपद पुलिस ने आज हरियाणा से 3 गाड़ियों से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब के साथ 5 तस्करों साथ को रंगे हाथ दबोचा। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जनकारी के अनुसार गुरना-इग्यादेबी के बीच  कोतवाली पुलिस की टीम को हरियाणा नंबर की गाड़ी में शराब तस्करी कर लाये जाने की सूचना मिली। पुलिस की टीम ने तत्काल सघन चेकिंग अभियान चला कर शराब से भरी तीन गाड़ियों को पकड़ा। इसके साथ ही गाडियों में सवार पांच युवकों को भी धर दबोचा। पकडे़ गये पांचों आरोपी हरियाणा के कैथल और जींद जिले के रहने वाले है, जो वहीं से शराब भरकर लाऐ थे।

पुलिस ने वाहनों से हरियाणा मेड की 126 पेटी यानी 1508 बोतल अंगेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 6 लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया तथा अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

पिथौरागढ़ के पुलिस कप्तान का कहना है कि इन शराब तस्करों के जाल कहां फैले है और हरियाणा से तीन राज्यों को पार कर कैसे शराब यहां पहुंची, इसकी गहन तफ्तीश की जा रही है।

You May Also Like

Leave a Reply