जेल में बंद दो माननीयों और अधिवक्ता को मिली बेल

Please Share

देहरादून: पौड़ी जिला आबकारी अधिकारी द्वारा की गई दो माननीयों और एक अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर आज उच्च न्यायलय ने तीनों को बेल दे दी है।

ज्ञात हो कि यशपाल बेनाम-नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व विधायक पौड़ी, सरिता नेगी-पूर्व राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री (पशु कल्याण बोर्ड) व अशोक बिष्ट- अधिवक्ता जिला न्यायलय पौड़ी के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी ने शराब विरोधी आंदोलन में तीनों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद दोषी पाए जाने पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।

वहीँ आज न्यायलय ने अधिवक्ता पंकज चतुर्वेदी और योगेश पचौलिया की दलील को सुनते हुए न्यायधीस यूसी ध्यानी की एकल खंडपीठ में तीनों आरोपियों को मामले में बेल दे दी है। आपको बता दें कि ये तीनों 9-8-2017 से जेल में बंद थे।

You May Also Like

Leave a Reply