कश्मीर घाटी में रक्षा मंत्री, आज करेंगी सियाचिन का दौरा…

Please Share

श्रीनगर: रक्षामंत्रालय का कार्यभार सभालने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की और उत्तरी कश्मीर एलओसी और उसके अग्रिम इलाकों का दौरा किया। रक्षामंत्री ने सैन्य अधिकारियों से मिलकर वहां के वास्तविक हालात का जायजा लिया और घुसपैठ के खिलाफ सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी ली। साथ ही जवानों से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

रक्षा मंत्री ने राज्य पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ तालमेल के लिए कमांडरों की सराहना की।

बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंची निर्मला सीतारमण ने इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की।

शनिवार को निर्मला सीतारमण सियाचिन का दौरा कर वहां की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगी। सीतारमण पहली महिला रक्षा मंत्री के तौर पर शनिवार को लद्दाख रेंज में सियाचिन का दौरा करेंगी। इस दौरान वह चीन और पाकिस्तान की बॉर्डर से सटे इलाकों और फॉरवर्ड पोस्ट की सिक्यिुरिटी का जायजा लेंगी।  सियाचिन 24 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा और मुश्किल बैटल फील्ड है। यहां से चीन और पाकिस्तान पर नजर रखी जाती है।

You May Also Like

Leave a Reply