उत्तराखंड के नए डीजीपी होंगे अनिल रतूड़ी, शासनादेश जारी..

Please Share

विजिलेंस विभाग के महानिदेशक का दायित्व संभाल रहे अनिल कुमार रतूड़ी उत्तराखंड प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। शासन ने 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल कुमार रतूड़ी को सूबे का नया पुलिस महानिदेशक बनाने का आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल डा. केके पॉल की मंजूरी के बाद गृह सचिव विनोद शर्मा ने इसके आदेश दिए है।

हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए अनिल कुमार रतूड़ी ने बताया कि 24 तारिक यानि की सोमवार को वे डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे। रतूड़ी इस समय सूबे में सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। इतना ही नहीं केवल वे ही डीजी पद के लिए तीस साल की अनिवार्य सेवा की पात्रता को भी पूरा कर रहे हैं।

वर्तमान महानिदेशक एमए गणपति को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपर महानिदेशक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के पद पर तैनाती दी है। 24 जुलाई को गणपति के कार्यमुक्त होने के साथ ही नये डीजीपी रतूड़ी को पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।

बता दें कि पुलिस महानिदेशक एमए गणपति 1986 बैच के आइपीएस हैं। उन्होंने 30 अप्रैल 2016 को उत्तराखंड के डीजीपी का पद संभाला था।

You May Also Like

Leave a Reply