आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ऐंठ रहे थे ढाई लाख, पुलिस ने दबोचे

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में एक तरफ आर्मी भर्ती की परीक्षा हो रही थी और दूसरी तरफ एसओजी पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों के दल को गिरफतार किया है जो आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर छात्रों से ढाई लाख रुपये की मोटी रकम ऐंठ रहे थे।

जिसकी शिकायत मुनस्यारी निवासी लवराज सिंह ने पुलिस से की जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने आर्मी में भर्ती करने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी पिथौरागढ़ ने बताया कि जो आर्मी में सिलेक्ट हुए हैं उन लोगों से ढाई लाख रुपये लेकर भर्ती कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो पिथौरागढ़ के ही निवासी हैं। इस दौरान मीडिया के समक्ष पेश हुए मुख्य आरोपी कैलाश शाह ने बताया कि आर्मी में राजेश नाम का व्यक्ति है जिसके साथ हम लोग मिलकर काम करते हैं।

एसपी पिथौरागढ़ ने कहा कि आर्मी में राजेश नाम का व्यक्ति है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

You May Also Like

Leave a Reply