देहरादून: सावधान! मदद के बहाने लूट लेते हैं ये बदमाश

Please Share

देहरादून: कोतवाली नगर के अंतर्गत 6 दिसम्बर को वादी नरेन्द्र कुमार आहूजा पुत्र प्रभुदयाल आहूजा निवासी अंसारी मार्ग, कोतवाली देहरादून ने थाना कोतवाली पर लिखित सूचना दी कि, वह पंजाब नेशनल बैंक घटांघर से एक लाख पन्द्रह हजार रुपये निकाल कर घंटाघर से चाट वाली गली से अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी एक साईकिल वाले ने समाने से आकर उसे टक्कर मारी और वहां तीन चार और लोग जमा हो गये। तत्पश्चात कुछ देर बाद उसे पता लगा कि उस कि जेब से एक लाख पन्द्रह हजार रुपये उन तीन-चार लोगों ने लूट लिये हैं।

सूचना पर थाना कोतवाली नगर देहरादून पर मुअसं. 519/18 धारा 392 भादवि. में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मौके पर जाकर पीडित व्यक्ति से घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। घटना स्थल के आस पास दुकानदारों से भी उक्त घटना के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी तथा आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त किये गये।

पुलिस टीम द्वारा घटना से जुडे समस्त लोगों तथा चश्मदीद व्यक्तियो एंव आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये तथा मुखबिर मामूर किये गये। सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक बदमाश रेलवे स्टेशन पर है, जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जुबेर पुत्र मो. अली निवासी खिन्नीवाली जिरायत के पास, मोहल्ला सराय खालसा, थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद उप्र द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि, उसने अपने साथियों महबूब उर्फ गटूवा पुत्र अब्दूल सत्तार निवासी कांठ की पुलिया, चौकी तहसील थाना नागफनी जिला मुरादाबाद उप्र और राजा पुत्र मोहम्मद शाकीर निवासी सबजरखां वाली गली मोहल्ला दर्जीयान, थाना नागफनी जिला मुरादाबाद, उप्र व शोयब पुत्र हारुन निवासी खिन्नी वाली जियारत के पास, मोहल्ला सराय खालसा, थाना सिविल लाइन मुरादाबाद उप्र के साथ मिलकर चाट वाली गली में बैक से पैसे निकालकर वापस जा रहे व्यक्ति के साथ लूट की थी।

घटना के बारे में अभियुक्त जुबेर द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी राजा के साथ बस में बैठकर लूट के इरादे से मुरादाबाद से देहरादून आया, जहाँ घंटाघर पर महबूब उर्फ गटूवा तथा शोएब उन्हें मिले। शोएब के पास साइकिल थी, जिसे महबूब उर्फ गटुवा मुरादाबाद से अपने साथ लाया था। घंटाघर पर काफी देर हम चारो लोग बैक से पैसे निकालकर वापस जाने वाले लोगों की रैकी करते रहे। समय 12.30 बजे लगभग पंजाब नैशनल बैंक से पैसे निकालकर वापस जा रहे एक बूढे आदमी को देखकर महबूब उर्फ गटुवा द्वारा हमे कहा गया कि इस के पास पैसे है और महबूब उर्फ गटूवा के इशारे पर हम चारों उस व्यक्ति के पीछे चले। आगे चाट वाली गली मे जाने पर शोयब द्वारा साइकिल से उस आदमी को टक्कर मारी गयी एवं हम तीनो ने उस व्यक्ति को घेर कर उसकी जेब से पैसे निकाल लिये और उस व्यक्ति के शोर मचाने पर वहाँ से भाग कर बस अड्डे पहुंचे एवं वहाँ से बस पकड़ कर रुड़की होते हुए मुरादाबाद चले गये। आज भी महवूब उर्फ गटूवा ने फिर घटना करने के लिये मुझे देहरादून पहुचने को कहा था, जिस पर मै देहरादून आया था।

You May Also Like