विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने शुरू किया 10 दिवसीय आंदोलन, प्रशासन मुस्तैद

Please Share

पंजाब और मध्य प्रदेश समेत देश के 7 राज्यों में शुक्रवार से किसानों ने 10 दिवसीय किसान आंदोलन शुरू कर दिया है। दरअसल, किसानों का यह आंदोलन सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर किया गया है।

इसके अलावा किसानों ने गांवों से शहर में फल, सब्जी औऱ दूध की आपूर्ति को भी बंद कर दिया है। किसानों की मांग है कि, सरकार अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी के भुगतान के वादे को जल्द-से-जल्द पूरा करे। किसानों का ये आंदोलन इतना बढ़ गया है कि, जगह-जगह पर तोड़फोड़ भी की जा रही है। साथ ही किसान सरकार द्वारा अपनी मांगों को पूरा करना के लिए उन सभी उत्पादों को सड़कों पर फेंक रहे हैं,  जिसका उन्होंने कई महीनों की मेहनत के बाद उत्पादन किया है। किसानों के आंदोलन से सभी राज्यों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए राज्य सरकारों ने सभी राज्यों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए कई शहरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बहरहाल किसानों के इस 10 दिवसीय आंदोलन से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

You May Also Like