स्वाईन फ्लू से हुई मौतों पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: नेगी

Please Share
देहरादून: मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में स्वाईन फ्लू से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 2 दर्जन है, लेकिन अब तक प्रदेश में इससे ज्यादा मौतें हो चुकी है तथा 150 से ज्यादा मरीजों में इसके लक्षण पाये गये हैं।
नेगी ने कहा कि इन मौतों पर सरकार बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है तथा न ही कोई सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं, जिससे इसकी रोकथाम हो सके। प्रदेश में रोजाना नये-नये मरीजों में स्वाईन फ्लू की पुष्टि हो रही है, लेकिन सरकार इस बीमारी के विकराल रूप धारण करने का इन्तजार कर रही है। सरकार को चाहिए कि युद्व स्तर इस बीमारी से लड़ने व उपचार की व्यवस्था की जाए।
मोर्चा ने सरकार से मांग की कि उक्त बीमारी से पीड़ित मरीजों के खून की जाँच हेतु प्रदेश को दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फोर डिजीज़ कन्ट्रोल भेजा जाता है, जबकि सरकार को इसकी यूनिट प्रदेश में खोलने हेतु भी प्रयास करना चाहिए।

You May Also Like