सुरक्षा कारणों से बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगी रोक

Please Share

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। डीजीसीए ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

डीजीसीए ने कहा, ”ये प्लेन तब तक सेवा से बाहर रहेंगे, जबतक इनमें जरूरी बदलाव और सुरक्षा के लिए जरूर उपाय नहीं किए जाते हैं।”

डीजीसीए ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है। इसके लिए वह दुनियाभर के विमान मैन्यूफैक्चरर्स और ऑपरेटरों के संपर्क में रहते हैं। डीजीसीए ने कहा है कि बुधवार शाम 4 बजे से भारतीय एयरस्पेस में किसी भी बोइंग 737 मैक्स विमान को घुसने या ट्रांजिट करने की अनुमति नहीं होगी।

You May Also Like