स्टिंग मामला: राहुल भाटिया की गिरफ्तारी पर लगी रोक, बढ़ी पुलिस की चुनौती

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री के करीबी आईएएस अफसर के स्टिंग ऑपरेशन मामले में अभियुक्त बनाये गये  राहुल भाटिया की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। वरिष्ठ अधिवक्ता ललित शर्मा ने राहुल भाटिया का पक्ष रखा। न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने यह फैसला सुनाया।

बता दें कि, उत्तराखंड और यूपी पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में उमेश कुमार को गिरफ्तार किया था। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में उनकी गिरफ्तारी दर्ज हुई, जबकि अन्य चार आरोपियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है। उमेश कुमार के खिलाफ देहरादून के राजपुर थाने में भी मुकदमा दर्ज  है।

इसके अलावा मामले में चार और आरोपियों राहुल भाटिया, प्रवीण साहनी, सौरभ साहनी और मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ धारा 386, 388 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

You May Also Like