संतों ने कहा सरकार राम मंदिर के लिए खुद पहल नहीं करती, तो वे खुद ही शुरू कर देंगे निर्माण

Please Share

हरिद्वार: अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर देशभर में संत समाज के कई संत आगे आकर मंदिर बनाने की मांग सरकार से कर रहे हैं। संतों की नगरी हरिद्वार में पत्रकार वार्ता करते हुए कुछ संतों ने सरकार से नाराजगी जताते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग की।

इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक चेतावनी दी कि, अगर सरकार राम मंदिर बनाने के लिए खुद पहल नहीं करती है तो वे खुद ही मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। हरिद्वार में पत्रकार वार्ता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास उर्फ फलाहारी बाबा ने कहा कि, संत समाज और हिंदू महासभा द्वारा कई स्थानों पर सभाएं की जाएंगी और लोगों को एकजुट करने का भी प्रयास किया जाएगा। सरकार राम मंदिर को सिर्फ चुनावी मुद्दा न समझे बल्कि, हिंदुओं और संतों की आस्था का सम्मान करते हुए राम मंदिर निर्माण शुरू करे। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार जल्द राम मंदिर निर्माण की पहल नहीं करती तो वे खुद ही मंदिर बनाना शुरू कर देंगे।

You May Also Like