काले हिरण मामले में हाईकोर्ट से सैफअली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को नोटिस

Please Share

काले हिरण मामले में राजस्थान के जोधपुर हाई कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तब्बू और दुष्यंत सिंह को नोटिस भेजा है। कोर्ट में राज्य सरकार ने इन सभी को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जोधपुर कोर्ट ने सभी आरोपियों को एक बार फिर से नोटिस भेजा है। बता दें कि सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू और दुष्यंत सिंह को स्थानीय कोर्ट ने बरी कर दिया था।

बता दें कि पिछले साल जोधपुर कोर्ट से इन लोगों को बरी किया गया था जबकि सलमान खान को दोषी करार दिया गया था। यह घटना साल 1998 की है, जब सलमान खान और बाकी ऐक्टर्स राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग करने गए थे। सबूतों के अभाव में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था।

You May Also Like