सड़क के अधूूरे निर्माण से परेशान ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Please Share

बागेश्वर: जनपद के गागरीगोल-तिलसारी मोटरमार्ग का कार्य अधूरा होने पर ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत बनाई जा रही है। 2011 से इस सड़क का काम चल रहा है, लेकिन आजतक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है। सड़क के सेकिण्ड स्टेज का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। जिससे यहाँ के ग्रामीणों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सड़क नहीं होने से यहाँ के ग्रामीण स्वास्थ्य, सेवा व शिक्षा के लिए अन्यत्र पलायन करने को मजबूर हो गये हैं। लेकिन यहां रहने वाले गरीब लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। गरीब तबके के लोग सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर हैं। मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अतिशीघ्र सड़क का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो समस्त क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वाशन देते हुए जल्द सड़क का निर्माण पूर्ण करने की बात कही है।

You May Also Like