रुद्रप्रयाग जनपद गठन के 21 वर्ष पूरे, विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

Please Share

रुद्रप्रयाग: जनपद गठन के 21 वर्ष पूरे होने पर जनपद निर्माण में अभिन्न भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों ने बैठक की। रुद्रप्रयाग में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जनपद का निर्माण तो हो गया है, मगर अभी तक विभागों का एकीकरण नहीं हो पाया है। पूरे विभाग विखरे स्वरुप में हैं जिससे आम लोगों को राजकीय कार्यों को सम्पादित करवाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

बैठक में कहा गया कि, रानीगढ,  धनपुर, नागपुर व जखेाली की भरदार पट्टी के कुछ गावों को मिलाकर नये विकासखण्ड का निर्माण किया जाय, जिससे आम जन को विकासखण्ड से जुडे कार्यों के लिए दूरदराज न जाना पडे। मौजूदा समय में अगस्त्यमुनि विकासखण्ड काफी दूर पडता है और ग्रामीण लम्बे समय से पृथक विकासखण्ड की मांग कर रहे हैं। कहा गया कि दलीय राजनीति से हटकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस मांग पर एकजुट होना चाहिए और संयुक्त रुप से आंदोलित होना पडेगा। इसके लिए विधिवत संर्घष समिति का भी गठन किया गया और आने वाले दिनों में संर्घष तेज करने की सलाह दी गयी।

You May Also Like