आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा

Please Share

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। रिजर्व बैंक और सरकार के बीच पिछले कुछ समय से तनानती चल रही थी। सरकार के सेक्शन 7 के उपयोग करने को लेकर ये तनातनी चल रही थी। उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात पहले भी सामने आई थी तब सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है। उर्जित पटेल ने कहा है कि उन्होने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। उर्जित पटेल ने अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक में काम करना सम्मान की बात है।

सेक्शन 7 के तहत सरकार रिजर्व बैंक को आम जनता के हितों को लेकर निर्देश दे सकती है। इस सेक्शन का अब तक उपयोग नहीं हुआ था। सरकार और उर्जित पटेल के विवाद के बाद रिजर्व बैंक ने बोर्ड बैठक भी बुलाई थी। इसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी।

उर्जित पटेल से पहले पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के भी सरकार से मतभेद रहे हैं। इसमें एनपीए भी शामिल है। इससे पहले पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराम का भी तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी विवाद रहा था।

You May Also Like