बीजेडी सांसद रहे बैजयंत जय पांडा थामेंगे बीजेपी का दामन

Please Share

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 नजदीक आते देख नेताओ के दल बदलने का दौर शुरू हो गए हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा बीजेपी का दामन थान सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के मुताबिक बताया है कि पांडा आज ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक बैजयंत की ओर से या फिर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि जय पांडा पर पार्टी विरोध गतिविधियों के आरोप लगे थे जिसके बाद पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया था, इसके बाद पिछले साल उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद जय पांडा सोमवार शाम दिल्ली में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। वहीं बीजू जनता दल ने कहा कि जय पांडा किसी भी पार्टी को ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं।

 

You May Also Like