नागरिक चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित, लोगों को मिलेगा लाभ

Please Share

खटीमा: खटीमा में नागरिक चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय पहुँच ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया। ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलने से सीमान्त क्षेत्र के मरीजों को अब अस्पताल में ही नि:शुल्क ब्लड मिल सकेगा।

कार्यक्रम में मौजूद विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलने से अब सीमान्त क्षेत्र के मरीजों को मुफ्त में सरकारी अस्पताल में ब्लड की सुविधा मिल पाएगी। ब्लड स्टोरेज यूनिट में लगभग 30 यूनिट ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था हर वक्त रहेगी। साथ ही इस अवसर पर विधायक धामी ने विधायक निधि से सरकारी अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस देने की भी बात कही। इसके अलावा विधायक धामी ने खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में जल्द सरकार की तरफ से आईसीयू की स्थापना करने की भी बात कही,जिससे सीमान्त विधानसभा खटीमा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सरकारी अस्पताल में मिल सके।

You May Also Like