उधम सिंह नगर: नदी में खनन खुदाई में मिली प्राचीन मूर्ति

Please Share

-रिपोर्ट राजपाल शर्मा रुद्रपुर

उधम सिंह नगर में उस बक्त ताँता लग गया जिस समय नदी में खनन खुदाई करते बक्त प्राचीन मूर्ति मिली जिसकी सुचना मिलाने पर देखने बालो की भींड जमा हो गयी। सूचना पर आनन फानन में स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँच मुआयना किया और सुरक्षा के नजरिए से पुलिस फ़ोर्स तैनात कर पुरातन विभाग को सुचना दे दी है। ये प्राचीन मूर्तियां देखने में हजारो वर्ष पुराणी प्रतीत होती हैं। हलाकि अभी प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर की गोबर नो 8  दबका नदी किनारे खेत में अत्यंत प्राचीन मंदिर की दिव्य एवं भव्य मूर्तियां मिलीं है । ग्राम में ग्रामीणों को  अत्यंत प्राचीन मंदिर के अवशेष दिखायी दिये हैं।  वजनी पत्थरों पर अपने हाथों को उठाए मूर्तीयां किसी शक्ति पीठ की लग रही है ये किसी मंदिर के पिल्लर या खम्बों में उकेरी हुयी लग रही हैं। तमाम पिल्लर व मोटे भारी भरकम मंदिर के ध्वस्त हो चुके खम्बे भी दिख रहें है । यहां गुम्बद के चक्र, एवं अन्य तमाम वजनी पत्थरों पर नक्काशी लिये वस्तुए बिखरी पड़ी हैं। स्थानीय लोग भी इन मूर्तियको लेकर आश्चर्यचकित बने हुए हैं ।  यदि ढंग से खुदायी हो गयी तब कोई नायाब वस्तु या मंदिर निकल सकती है । वैसे भी यह स्थल दाबका नदी किनारे है और प्राचीन समय से ही यह अत्यंत वन क्षेत्र में आता है। ग्रामीणों की बड़ती जा रही भीड़ से मूर्तियों के खुर्द बुर्द होने का भी संदेह बना हुआ है। यह तो सत्य है कि मूर्तियां है कई सौ वर्ष पुरानी हो सकता।

You May Also Like