न इंसान है, न रोबोट, जानिए आखिर कौन है यह न्यूज एंकर

Please Share

चीन : चीन ने पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड न्यूज ऐंकर तैयार किया है। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुवा ने इसके लिए चीन की सर्च इंजन कंपनी सोगू के साथ पार्टनरशिप की है। यह एआई न्यूज एंकर खबरें पढ़ सकता है और इसकी आवाज इंसानों जैसी ही है। यह न्यूज एंकर शायद दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एंकर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह न्यूज एंकर डेली टीवी न्यूज रिपोर्ट का पैसा बचाएगा, क्योंकि यह 24 घंटों तक लगातार काम कर सकता है। खास बात ये है कि इस वर्चुअल न्यूज एंकर में ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने की भी क्षमता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को यूज करते हुए इमेज और इंसानों की आवाज को मिला कर बिल्कुल असली न्यूज एंकर की तरह एक्सप्रेशन भी दिए गए हैं।

इस वर्चुअल न्यूज एंकर के लिप मूवमेंट के लिए मशीन लर्निंग प्रोग्राम का यूज किया गया है। हालांकि, आप ध्यान से देखेंगे तो लिप मूवमेंट थोड़ा नकली लगता है। यह एआई एंकर इंग्लिश और मैंडेरिन भाषा में न्यूज पढ़ सकता है। गौरतलब है कि शिह्नुआ न्यूज एजेंसी इंटरनेट और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर है और ये दो लैंग्वेज में है, यह एंकर टीवी वेब पेज के लिए काम करेगा। न्यूज एजेंसी का कहना है कि, एआई बेस्ड न्यूज एंकर्स खास तौर पर ब्रेकिंग न्यूज समय पर देने के लिए यूज किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह कोई रोबोट नहीं है, बल्कि इसे आप वर्चुअल न्यूज एंकर कह सकते हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड के माइकल वूलरिज ने कहा है कि, यह न्यूज प्रेजेंटर असली दिखने की कोशिश करता है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने बीबीसी को कहा है कि, ऐसे न्यूज कुछ मिनट से ज्यादा नहीं देख सकते हैं, क्योंकि ये काफी सपाट हैं और इनमें कोई विविधता नहीं है। शिह्नुआ न्यूज एजेंसी ने कहा है, ‘यह ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिंथेसिस में क्रांति की तरह है। रियल न्यूज एंकर के फेशियल एक्सप्रेशन, लिप मूवमेंट और हाव भाव के लिए मशीन लर्निंग का प्रयोग किया गया है।

You May Also Like