मौत का लाइव विडियो कैमरे में कैद: वैल्डिंग की दुकान चलाने वाले भाईयो पर दंबग ने दागी गोली, मौत

Please Share
-अरुण कश्यप
हरिद्वार: मंगलौर क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में वैल्डिंग की दुकान चलाने वाले दो भाईयो की नवाब और कुछ लोगों से मामूली बात पर कहासुनी हो गयी! विवाद के दौरान एक पक्ष के कुछ दंबगो ने दूसरे पक्ष गोली चला दी जिसमें एक की मौत और दूसरा घायल हो गया घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पुरकाजी क्षेत्र के केलनपुर गांव निवासी दो भाई ओमबीर कश्यप और सुक्रमपाल ने लिब्बरहेड़ी में दुकान किराए पर लेकर वेल्डिंग का कार्य करते है इसके साथ ही सामान रखने के लिए पास में ही नवाब नाम के व्यक्ति का गोदाम भी किराए पर ले रखा है। रविवार रात दोनों भाई अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पर ही बेल्डिंग का कार्य कर रहे थे। तभी उन्हें काम के लिए एक लोहे के पाईप की जरूरत पड़ी तो वह पास में बनाये गए गोदाम से लेने गए। लेकिन आरोप है कि गोदाम के मालिक नबाब ने उन्हें ताला नही खोलने दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी। मामला बढ़ता देख दुकान पर मौजूद अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इतने में नबाब ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी जिसमे ओम वीर पुत्र वेदपाल ,सुक्रमपाल पुत्र वेदपाल निवासी केलनपुर थाना पुरकाजी घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब को हिरासत में लेकर घायलों को रुड़की सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान सुक्रमपाल उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई। वहीं ओमवीर की हालत गंभीर देखते हुए चिकत्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

You May Also Like