देहरादून: जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से तीन नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू, यात्रियों की बढ़ी सुविधा

Please Share

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तीन नये शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है।  रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के तीन बड़े शहरों जयपुर, जम्मू और अमृतसर के लिए सीधी फ्लाइट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि ये सेवा स्पाइसजेट विमान कंपनी शुरू की है। इन फ्लाइटों के शुरू होने से देहरादून एयरपोर्ट देश के 10 बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पंतनगर, जम्मू, अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट से डायरेक्ट जुड़ जाएगा।

इस सेवा के शुरू होने से देहरादून-जयपुर के बीच स्पाइसजेट लगभग 2 घंटे, देहरादून-जम्मू के बीच 1 घंटा 20 मिनट, देहरादून-अमृतसर के बीच विमान 40 मिनट में अपनी उड़ान पूरी करेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से वाकई जनता को बेहद लाभ मिलने वाला है साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में देश के कई मुख्य शहरों के लिए सीधी विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी जिसका जनता को लाभ मिल सके।

You May Also Like