जम्मू कश्मीर: राज्यपाल हालात सामान्य होते जाएंगे, पाबंदियां भी कम होती जाएगी

Please Share

जम्मू कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले कि लोगों को घरों में रखने का शौक नहीं है हमें। हम केवल यह चाहते हैं कि कोई ऐसी घटना न हो जिससे किसी भी प्रकार की हानि हो। जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जाएंगे हम  पाबंदियां को कम करते जाएंगे। वह चाहते हैं कि ख़ुशी-खुशी बकरीद मनाई जाए। सभी को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति से त्योहार मनाएं और अपने राज्य के लिए दुआएं करें। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि लोग धूमधाम के साथ बकरीद मना पाएंगे और ईद को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।

महत्वापूर्ण  बिन्दु -:

  • कश्मीर का ऐसा विकास करेंगे कि पूरा देश देखेगा  जैसे- जैसे हालात सामान्य होंगे पाबंदियां हटाते जाएंगे
  • राज्यपाल ने कहा-जन धन की हानि न हो इसके लिए थोड़ी पाबंदी लगाई

आपको बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को एक प्रसारण के दौरान कहा कि कश्मीर में लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। बैंक और एटीएम खुले हुए हैं। जितना कश्मीर आज खुला है, कल उससे ज्यादा खुलेगा और 15 अगस्त को लेकर तैयारियाँ चल रही है। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को अहसास कराएंगे कि कश्मीर तुम्हारा है।जम्मू-कश्मीर में ठप पड़ी इंटरनेट सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा, इंटरनेट इसलिए बंद है ताकि शरारती तत्व इसका गलत इस्तेमाल न करें। मैं भी बहुत लोगों से बात नहीं कर पा रहा हूं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बौखलाहट से ज्यादा हमारी तैयारी है। उसने जरा सा भी हिमाकत की तो उसे भुगतना होगा। पाकिस्तान आतंकियों को धकेलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह घुसपैठ नहीं करा पा रहा है। यदि घुसपैठ हो भी गई तो कुछ ही किलोमीटर के दायरे में उसे मार गिराया जा रहा है।

You May Also Like