गरीब जनता को मिलेगी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, शुरू की जाएगी ”मोबाईल हैल्थ वैन”

Please Share

अल्मोड़ा: जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए ‘उत्तरांयण फेथ फाउण्डेशन’ शुक्रवार को एक मोबाईल हैल्थ वैन की शुरूवात करने जा रही है। बता दें कि इस वैन के जरिए बीपीएल परिवार के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वहीं अन्य लोगों को सरकारी दरों पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस वैन में आधुनिक उपकरण लगे होंगे, जिसमें लैब सुविधाओं सहित मल्टी-पैरामॉनीटर, ईसीजी, अल्ट्रासाउण्ड एवं दवा वितरण आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। यह वैन जिले में विभिन्न समय अवधी पर लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध होगी। इस ऐप के लिए रोस्टर भी तैयार किया गया है।

फाउण्डेशन के अध्यक्ष ने बताया कि, यदि उनके द्वारा शुरू की गई यह सेवा सफल रही, तो आगे भी उनकी इस तरह की मोबाईल वैनों को चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओँ को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ पहुंचाना हैं।

You May Also Like