फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 70 के पार पहुंचा डीजल

Please Share

नई दिल्ली: कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है। शुक्रवार की सुबह पेट्रोल-डीज़ल के दामों में इजाफा हुआ है जिससे लोगों की चिंताएँ बढ़ गई है। आज फिर दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। यहां पेट्रोल की कीमत 78.52 प्रति/लीटर हो गई है। दिल्ली में पहली बार डीज़ल 70 रुपये के पार पहुंचा है. शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर डीज़ल 70.21 रुपये का मिल रहा है। पिछले एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल 2.27 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 2.46 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी बढ़ोतरी के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी है। कच्चा तेल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है। इन सब वजहों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी हो गया है।

You May Also Like