ईद के मौके पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, सेना का एक जवान शहीद

Please Share

श्रीनगर: जहां एक ओर पूरा देश ईद का त्यौहार मना रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और कश्मीर के पत्थरबाज अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने ईद के मौके पर भी सीमा पार से जमकर गोलीबारी की। शनिवार की सुबह चार बजे पाकिस्तान ने नौशेरा के लाम इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पार से जमकर गोलीबारी की। सेना ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

बताया जा रहा है पत्थरबाजों ने जम्मू कश्मीर में अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षा बल पर पत्थर फेंकते हुए आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए। बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। कहा जा रहा है कि इससे दो दिन पहले भी जामा मस्जिद के इलाके में इस तरह की घटना देखने को मिली थी। भले ही अधिकारियों का मानना है कि पिछले 4 हफ्तों में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई लेकिन बीते कुछ दिनों से पत्थरबाजों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले बढ़े हैं। वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

You May Also Like