यू.के. से उद्योगपतियों और विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल आयेगा उत्तराखंड

Please Share

देहरादून: आगामी 27 फरवरी को यूनाइटेड किंगडम के लगभग 10 कंपनियों के प्रतिनिधि उत्तराखण्ड आ रहे हैं। चिकित्सा, कौशल विकास, स्मार्ट सिटी आदि क्षेत्रों से जुड़ी हुई कम्पनियां उत्तराखण्ड में पूंजी निवेश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की संभावनाएं तलाश करेंगी। इस सिलसिले में यूके के डिप्टी हाई कमिशनर  एंड्रयू आयर ने सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की। यूके के उच्चायुक्त ने मुख्य सचिव को बताया कि यूके उत्तराखण्ड का विभिन्न क्षेत्र में सहयोग करना चाहता है। इस पर 27 फरवरी को उद्योगपतियों और विशेषज्ञों का एक प्रतिनिधिमण्डल देहरादून में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगा।

मुलाकात के दौरान सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य नीतेश झा, सचिव कौशल विकास डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय, ब्रिटिश हाई कमीशन के सीनीयर सेक्टर मैनेजर दीपांकर चक्रवर्ती, जावेद मल्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

You May Also Like

Leave a Reply