कांग्रेस ने सीपीयू पर हैलमेट चैकिंग के नाम पर लगाया आम लोगों के शोषण का आरोप

Please Share

-अरुण कश्यप

हरिद्वार: इन दिनों शहर की सड़कों पर सीपीयू द्वारा यातायात नियमों के पालन ना करने वालों के खिलाफ जमकर अभियान चलाया जा रहा है। यहां जिस तरह से लगातार लोगों के चालान काटे जा रहे हैं इससे ऐसा लगता है कि सीपीयू किसी टारगेट को पूरा करने के लिए धड़ाधड़ चालान काट कर धनराशि वसूल रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी का सीपीयू द्वारा चालान काटा गया था। जिसके बाद से कांग्रेसियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कांग्रेसी नेताओं ने सीपीयू के खिलाफ हस्ताक्षर करो अभियान चलाया। इस अभियान मे कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। सीटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर कांग्रेस द्वारा चलाये गये इस अभियान में सैकड़ों आम लोगों ने हस्ताक्षर किये।

इस दौरान कांग्रेसी नेता राजेश रस्तोगी ने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने हस्ताक्षर करे जिससे सीपीयू को हरिद्वार से पलायन कराया जा सके। वहीं युवा कांग्रेसी नेता रामविशाल देव ने कहा कि सीपीयू हैलमेट चैकिंग के नाम पर आम लोगों का शोषण कर रही है और जब से हाईकोर्ट ने डबल हेलमेट के आदेश दिये हैं, तब से तो इनका अत्याचार कई गुना बढ गया है।

You May Also Like