मुख्यमंत्री राहत कोष में लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने दिए करीब साढ़े पांच करोड़

Please Share

देहरादून: उत्तराखण्ड में पिछले दिनों भारी वर्षा व आपदा से हुई क्षति को देखते हुए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए की धनराशि सहायता हेतु प्रदान की गई है। शनिवार को विकास खिथा, चीफ एक्जीक्यूटिव, हाईडल पावर डेवलपमेंट व प्रमुख-स्पेशल इनिसियेटिव, एल एंड टी कन्स्ट्रक्शन, कुलदीप गोयल वाईस प्रेसिडेंट व प्रमुख-कॉरपोरेट अफेयर्स लार्सन एंड टर्बों लिमिटेड व आर.बालासुब्रमण्यम, जनरल मैनेजर एंड हेड-यूटिलीटी पावर डिस्ट्रीब्यूशन, लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उक्त धनराशि का चैक भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए लार्सन एंड टर्बो के प्रबंधन व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की गई उक्त घनराशि में से एल एंड टी फाईनेंसियल सर्विसेज के प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा 3 करोड़ 14 लाख 16 हजार 12 रूपए का अंशदान किया गया है जबकि एल एंड टी हाईड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा 2 करोड़ 31 लाख 21 हजार 884 रूपए अंशदान किया गया है।

You May Also Like