छात्र संगठन ने उठाया स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित करने का मामला, सौंपा ज्ञापन

Please Share
-कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: थत्यूड, रंवाई, जौनपुर, जौनसार छात्र संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में स्नातकोत्तर (एम ए) की कक्षाएं संचालित करने की मांग को लेकर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्टार दीपक भट्ट से मिले एवं ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में एम.ए. की कक्षाएं संचालित करने के संबंध में बताया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि, राजकीय महाविद्यालय नैनबाग रंवाई, जौनपुर एवं जौनसार का एकमात्र महाविद्यालय है, जो कि तीन जिलों का केंद्र बिंदु है। पूर्व में महाविद्यालय के पास कक्षाएं संचालित करने हेतु भवन उपलब्ध नही था किंतु वर्तमान में महाविद्यालय के पास तीन मंजिला बेहतरीन भवन उपलब्ध है। जिसमें एमए की कक्षाओं के संचालन के साथ-साथ यदि विश्विद्यालय चाहे तो उसे अपना परिसर भी बना सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि, एमए की कक्षाओं के संचालन महाविद्यालय और क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकता है। महाविद्यालय में एमए ना होने से बहुत छात्र-छात्राओं को पीजी की पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है। जिन छात्र-छात्राओं का परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है वो आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून या अन्य स्थानों पर जाते है, किंतु बहुत से लोगों को स्नातक के बाद निराशा हाथ लगती है, जो कि पलायन का भी एक कारण है।

You May Also Like